4 unique business ideas in india | 4 ऐसे यूनिक बिजनेस आयडिआज जिससे कमाओ लाखो रुपये |

4 unique business ideas in india | 4 ऐसे यूनिक बिजनेस आयडिआज जिससे कमाओ लाखो रुपये |

Table of Contents

नमस्कार दोस्तों, 4 unique business ideas in india | 4 ऐसे यूनिक बिजनेस आयडिआज जिससे कमाओ लाखो रुपये | इस ब्लॉग में आपका स्वागत है। 

 

4 unique business ideas in india | 4 ऐसे यूनिक बिजनेस आयडिआज जिससे कमाओ लाखो रुपये |
4 unique business ideas in india | 4 ऐसे यूनिक बिजनेस आयडिआज जिससे कमाओ लाखो रुपये |

 

आजकल तो आप देख ही रहे है की बिजनेस में कितनी कॉम्पिटिशन है। अगर आप अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और कोई बढ़िया, यूनिक और कम कॉम्पिटिशांन वाला आइडिया ढूंढ रहे हैं, तो यह ब्लॉग आर्टिकल आपके लिए है। हम आपको चार ऐसे बिजनेस आइडिया बताएंगे जो बेहद इनोवेटिव हैं और जिनकी मार्केट में बहुत ज्यादा डिमांड है। आप इन आइडियाज में से कोई भी एक को चुनकर बिजनेस शुरू कर सकते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। याने की ये अभी के ट्रेंड के बिजनेस आयडिआज है, जिससे आप लाखो कमा सकते हो।

1. हेलमेट क्लीनिंग वेंडिंग मशीन बिजनेस

ये बिजनेस क्या है ? 

भारत में लाखों लोग बाइक चलाते हैं और अपने तो देखा ही होगा की सभी के पास हेलमेट होता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि लोग अपने हेलमेट को कितनी बार साफ करते हैं? शायद ये क्वेशन ही नहीं माइंड मी आता होगा। कोई डेली हेलमेट साफ करता हो, क्योंकि इसे घर पर साफ करना काफी मुश्किल होता है।

यहीं से आता है हेलमेट क्लीनिंग वेंडिंग मशीन बिजनेस! यह एक ऑटोमेटिक मशीन होती है जो हेलमेट को ड्राई क्लीन करके पूरी तरह से साफ कर देती है। एकदम नया यूनिक बिजनेस आयडीआ।

कैसे शुरू करें ये बिजनेस?

  1. मशीन को खरीदें: यह मशीन भारत में भी अवेलेबल है और इसकी कीमत ₹1.5 लाख से ₹2 लाख तक हो सकती है। देखा जाये तो इतनी भी इन्वेस्टमेंट नहीं है।
  2. बिजनेस का लोकेशन चुनें: यह मशीन बस स्टैंड, मेट्रो स्टेशन, ऑफिस हब, कॉलेज और मॉल्स में लगाई जा सकती है। याने की मशीन मूवेबल है।
  3. चार्ज तय करें: इसमें आप हर एक हेलमेट के पीछे क्लीनिंग के लिए ₹99 चार्ज कर सकते हैं। और ये कस्टमर के लिए भी ज्यादा नहीं है।
  4. कमाई का अंदाजा :
    • अगर आपके पास हर रोज़ 20 लोग भी इस सर्विस की लेने के लिए आते है, तो आपकी डेली की कमाई ₹2000 तक हो सकती है।
    • महीने में ₹60,000 तक की इनकम पॉसिबल है।
    • 6 महीने में आपकी पूरी इन्वेस्टमेंट रिकवर हो सकती है। और बिजनेस भी प्रॉफिटेबल है।

4 unique business ideas in india | 4 ऐसे यूनिक बिजनेस आयडिआज जिससे कमाओ लाखो रुपये वीडियो देखे। 

 

2. वॉटर स्पोर्ट्स बिजनेस

ये बिजनेस क्या है ?

आजकल गर्मियां भी शुरू हो रही है और समंदर किनारे भीड़ भी बढ़नेवाली है। तो अपने देखा ही होगा की समंदर के में वॉटर स्पोर्ट्स बहुत पॉपुलर होते हैं, लेकिन तालाबों या झीलों में वॉटर स्पोर्ट्स की फैसिलिटीज नहीं होती। ऐसे में आप ‘वॉटर बाइसिकल’ किराए पर देने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। और ये गर्मियों में बहुत ज्यादा ट्रेंड में रहता है।

कैसे शुरू करें ये बिजनेस?

  1. आप वॉटर बाइसिकल खरीदें:
    • देखा जाये तो एक वॉटर बाइसिकल की कीमत ₹50,000 से ₹1 लाख के बीच होती है। और ये कही पर भी आपको अवेलेबल होगी।
    • ट्रायल और एरर देखने के लिए आप शुरुआत में 2-3 वॉटर बाइसिकल खरीद सकते हैं।
  2. तालाब या झील का सिलेक्ट करें: देखो की किस तालाब या झील देखो जहां लोग घूमने आते हों। जहां ज्यादा भीड़ होती है।
  3. चार्जेस फिक्स करें:
    • आप हर एक ट्रिप के पीछे और 10 मिनट का टाइम लगाकर ₹99 से ₹199 तक चार्ज कर सकते हैं।
    • अगर एक दिन में 40 लोग भी इसका उपयोग करें, तो ₹4000 तक की कमाई हो सकती है। देखा जाये तो ये बहुत प्रॉफिटेबल है।
  4. महीने की कमाई:
    • इस बिजनेस में आपको ₹1,20,000 तक की कमाई पॉसिबल है।
    • 3-4 महीनों में पूरी इन्वेस्टमेंट रिकवर हो सकती है। और रिस्की भी नहीं है।

3. इल्यूजन एडवर्टाइजमेंट बिजनेस

ये बिजनेस का कॉन्सेप्ट क्या है ? 

यह मार्केट में सबसे ट्रेंड में है और नई तकनीक है। जिसमें 3D इल्यूजन का इस्तेमाल करके ब्रांड प्रमोशन किया जाता है। इसे मॉल, बड़े शॉपिंग एरिया और जहाँ हाई ट्रैफिक ज़ोन है, वहां सेटअप किया जा सकता है। लोग इसे देखकर अट्रैक्ट होते हैं और ब्रांड की पहचान बढ़ती है। और काफी ज्यादा डिमांड मिलती है।

कैसे शुरू कर सकते हो आप ये बिजनेस?

  1. इल्यूजन प्रोजेक्टर मशीन खरीदें:
    • इस मशीन की कीमत लगभग ₹1.5 लाख से ₹2 लाख तक हो सकती है।
  2. बिजनेस लोकेशन फिक्स करें: इस मशीन को आप मॉल्स, थिएटर, बड़े बाज़ारों में इसे इंस्टॉल करें। इससे ज्यादा भी होगी।
  3. ब्रांड से कॉन्टैक्ट करें: आप बड़े-बड़े ब्रांड के साथ जाते हो तो आप कंपनियों से ₹10,000 से ₹20,000 प्रति एडवर्टाइजमेंट चार्ज कर सकते हैं। और ये बहुत ही प्रॉफिटेबल है।
  4. कमाई कितनी हो सकती है ? :
    • अगर महीने में 25 ब्रांड्स से डील मिलती है तो ₹2,50,000 तक की इनकम हो सकती है। ये काफी ज्यादा है।
    • 3-4 महीनों में पूरी इन्वेस्टमेंट इजिली रिकवर हो जाएगी।

 

4 unique business ideas in india | 4 ऐसे यूनिक बिजनेस आयडिआज जिससे कमाओ लाखो रुपये |
4 unique business ideas in india | 4 ऐसे यूनिक बिजनेस आयडिआज जिससे कमाओ लाखो रुपये |

 

4. आर्टिफिशियल ग्रीन ग्रास बिजनेस

ये बिजनेस क्या है ?

आजकल हर कोई चाहता है की अपना घर, होटल, रेस्टोरेंट सबसे अच्छा और यूनिक दिखे इसलिए हर कोई अपने घरों, ऑफिस, होटल, रेस्टोरेंट और इवेंट्स में आर्टिफिशियल ग्रीन ग्रास का इस्तेमाल कर रहे है। और इसकी डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गई है। यह एक तेजी से बढ़ता हुआ बिजनेस है जिसमें बहुत ज्यादा प्रॉफिट मार्जिन होता है। और करने के लिए भी ईजी है।

कैसे शुरू कर सकते हो ये बिजनेस?

  1. मशीन की खरीदी:
    • मार्केट  में एक ग्रीन ग्रास बनाने की मशीन ₹6 लाख तक मिलती है।
  2. मार्केट रिसर्च करें:
    • अगर आपको इसमें आगे जाना है तो आपको मार्केट की रिसर्च करनी होगी। ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में इसके खरीदार ढूंढें।
  3. सेल्स और डिस्ट्रीब्यूशन:
    • आप इसे दुकानों, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और कंस्ट्रक्शन कंपनियों को बेच सकते हैं।
  4. कमाई का अनुमान:
    • इसमें आपको 50% तक का प्रॉफिट मार्जिन हो सकता है।
    • महीने में ₹2-3 लाख तक की इनकम पॉसिबल है। दो या तीन महीने में आपकी इन्वेस्टमेंट रिकवर हो सकती है।

इससे आप क्या सीखेंगे ?

ये चारों बिजनेस आइडियाज बेहद यूनिक हैं और इनका मार्केट में बहुत ज्यादा स्कोप है। अगर आपके पास इन्वेस्टमेंट करने के लिए ₹2-6 लाख तक हैं, तो आप इनमें से कोई भी बिजनेस चुन सकते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। और इसमें ज्यादा कॉम्पिटिशन भी नहीं है।

आपको कौन सा बिजनेस आइडिया सबसे ज्यादा पसंद आया?

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और नीचे कमेंट में बताएं कि आप कौन सा बिजनेस शुरू करने का सोच रहे हैं!

  तो आज से ही शुरू करे अपनी बिजनेस जर्नी। हैप्पी बजनेस जर्नी। 

 

अगर आप टाटा के Zudio ब्रांड के बारे में जानना चाहते हो तो यहाँ क्लिक करे।  

Treading

More Posts