Best 1 Business Idea Dropshipping | ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस कैसे शुरू करें और पैसे कैसे कमाएं?

Qulity Business Idea Dropshipping | ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस कैसे शुरू करें और पैसे कैसे कमाएं?

नमस्कार दोस्तो, Qulity Business Idea Dropshipping | ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस कैसे शुरू करें और पैसे कैसे कमाएं? इस ब्लॉग में आपका स्वागत है ।

Table of Contents

क्या है ड्रॉपशिपिंग बिजनेस ?

दोस्तों, आजकल कोई भी बिना इन्वेस्टमेंट के लाखो रुपये कमाना चाहता है | अगर हां, तो ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस आपके लिए एक शानदार अवसर हो सकता है। ड्रॉपशिपिंग एक मात्र ऐसा बिज़नेस मॉडल है, जिसमें न तो आपको प्रोडक्ट्स स्टॉक करने की ज़रूरत है, न ही डिलीवरी का झंझट, और न ही भारी इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता।

इसलिए शायद ये एक इजी बिजनेस है | इस लेख में हम जानेंगे कि कैसे आप ज़ीरो इन्वेस्टमेंट के साथ ड्रॉपशिपिंग का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं और इसे सफल बना सकते हैं। Best 1 Business Idea Dropshipping | ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस कैसे शुरू करें और पैसे कैसे कमाएं? इस आर्टिकल में आपको ए से लेकर झेड तक सारी मुलभुत जानकारी आपको मिलेंगी बस इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़िए |

ड्रॉपशिपिंग क्या है और यह कैसे काम करता है?

ड्रॉपशिपिंग एक ऐसा बिज़नेस मॉडल है, जिसमें आप प्रोडक्ट्स को अपने स्टोर पर लिस्ट करते हैं | अब आप सोचेंगे की स्टोअर बनाए के लिए अलग खर्चा करना पड़ेंगा, लेकिन ऐसा नहीं है क्यूंकि आपको एक ऑनलाइन स्टोअर बनाना पड़ता है |

इसमें ज्यादा खर्चा नहीं आता | और जब कोई कस्टमर ऑर्डर करता है, तो आप वह ऑर्डर सीधे सप्लायर को फॉरवर्ड कर देते हैं। और इसमें आपको स्प्लायर बनके काम नहीं करना पड़ता |

सप्लायर वह प्रोडक्ट सीधे कस्टमर के पास भेज देता है। इस तरह से आपको प्रोडक्ट्स को स्टॉक करने, पैकेजिंग करने या शिपिंग करने की ज़रूरत नहीं होती है। ये सबसे बड़ा एडवांटेज है इस बिजनेस का |

इसलिए Qulity Business Idea Dropshipping | ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस कैसे शुरू करें और पैसे कैसे कमाएं? इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़िए |

ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस में सक्सेस होने के लिए ये तीन चीजें बोहोत इम्पोर्टेन्ट है |

1. मैन्युफैक्चरर (उत्पादक): यह प्रोडक्ट्स को बनाता और स्टॉक करता है। और ये दोनों चीजें बोहोत इम्पोर्टेन्ट है | जो आपके बिजनेस क्वालिटी बढ़ाता है।

2. रिटेलर (आप): यह प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन स्टोर पर लिस्ट करता है और कस्टमर से ऑर्डर प्राप्त करता है। कस्टमरों को अट्रैक्ट करने के लिए आपको ये करना ही चाहिए |

3. कस्टमर (ग्राहक): यह आपके स्टोर से प्रोडक्ट खरीदता है। कस्टमर आपके वेबसाइट से प्रोडक्ट ऑनलाइन खरीद सकते है | और आपका बिजनेस बढ़ाता है।

ड्रॉपशॉपिंग बिजनेस का फायदा ये है, की जब कस्टमर आपके ऑनलाइन स्टोर से प्रोडक्ट खरीदता है, तो मैन्युफैक्चरर आपके नाम से उस प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाता है। याने की प्रोडक्ट को कस्टमर तक पोहचाने काम भी आपको नहीं करना पड़ता | इस पूरी प्रोसेस में आप एक बिचौलिए का काम करते हैं और प्रॉफिट कमाते हैं। इसलिए आपको बिजनेस चलाने के लिए ज्यादा मैन पावर की भी जरुरत नहीं पड़ती | इसलिए Mastery Business Idea Dropshipping | ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस कैसे शुरू करें और पैसे कैसे कमाएं? Business Idea Dropshipping | ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस कैसे शुरू करें और पैसे कैसे कमाएं? इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़िए

ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस शुरू कैसे करें?

ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको चार चीजें बोहोत इम्पोर्टेन्ट होते हैं:

1.अच्छे प्रोडक्ट का चुनाव करना : जैसे की आप जानते है की लोगों को अच्छे प्रोडक्ट्स खरीदने ही आपकी स्टोअर पर आते है | सबसे पहले आपको एक अच्छा और यूनिक प्रोडक्ट चुनना होगा, जिसे लोग खरीदने के लिए अट्रैक्ट हों। इसलिए आप अपना टाइम ज्यादा बिकाउँ प्रोडक्ट ढूंढने के लिए भी दे तो बोहोत अच्छा हो सकता है |

2. वेबसाइट बनाना: जैसे की मैंने आपको बोला था की इस बिजनेस में आपको मन पावर नहीं लगेंगी क्यूंकि आपको एक वेबसाइट के थ्रू प्रोफेशनल ऑनलाइन स्टोर बनाना, जिसमें हाई-क्वालिटी इमेजेस, वीडियो, और प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन हों। इससे ज्यादा से ज्यादा ग्राहक आपके स्टोअर पर आये | तो ये एक इम्पोर्टेन्ट स्ट्रैटेजी है | Qulity Business Idea Dropshipping | ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस कैसे शुरू करें और पैसे कैसे कमाएं? ये आर्टिकल लास्ट तक पढ़िए |

3. मार्केटिंग: अगर आप सिर्फ एक प्रोडक्ट तैयार करे और उसे बेचने के लिए मार्केटिंग स्ट्रैटेजी नहीं बनाते तो उस प्रोडक्ट का कोई फायदा नहीं फिर वो कितना भी अच्छा क्यों न हो | इसलिए आपके प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग और प्रमोशन करना, ताकि लोग आपके स्टोर पर आएं और खरीदारी करें। और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाएं |

4. सप्लायर फाइंड करना: सप्लायर आपके बिजनेस का एक शिशा होते है | क्यूँकी सप्लायर ग्राहकों के साथ कैसे बर्ताव करते है; इसके ऊपर ही ग्राहकों का विश्वास प्राप्त होता है | इसलिए विश्वसनीय सप्लायर खोजना जो की समय पर और अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट्स भेजे। Mastery Business Idea Dropshipping | ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस कैसे शुरू करें और पैसे कैसे कमाएं?

ड्रॉपशिपिंग के फायदे

  1. कम से कम निवेश: इसमें आपको प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए पहले से पैसा लगाने की जरूरत नहीं होती। फ्री में भी आप प्रोडक्ट खरीद सकते हो |
  2. कम से कम जोखिम: चूंकि स्टॉक और शिपिंग का काम सप्लायर करता है, इसलिए आपका जोखिम कम होता है। इसलिए ये बिजनेस ज्यादा फिजिकल पेन नहीं देंगा |
  3. लचीलापन: आप कहीं से भी अपना बिजनेस चला सकते हैं। आपके पास सिर्फ एक लैपटॉप होना चाहिए |
  4. प्रोडक्ट्स का बड़ा चयन: आप अलग-अलग प्रकार के प्रोडक्ट्स को बेच सकते हैं, क्योंकि आपको उन्हें स्टोर करने की जरूरत नहीं होती। इसलिए प्रोडक्ट ढूंढने के लिए आप ज्यादा से ज्यादा टाइम दे सकते है |

Qulity Business Idea Dropshipping | ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस कैसे शुरू करें और पैसे कैसे कमाएं? इसके बारे में अधिक जानने के लिए निचे दिया हुआ वीडियो देखें

ड्रॉपशिपिंग के नुकसान क्या हो सकते है?

कंट्रोल ना होना : प्रोडक्ट की क्वालिटी और शिपिंग टाइम पर आपका लिमिटेड कंट्रोल होता है। इसलिए आप बाकि चीजों पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते |

कम मार्जिन मिलाने के चांसेस : चूंकि प्रोडक्ट्स सप्लायर से आते हैं, इसलिए प्रॉफिट मार्जिन कम हो सकता है।

कस्टमर की सर्विस: अगर सप्लायर से देरी या गलत प्रोडक्ट की डिलीवरी होती है, तो आपको कस्टमर का सामना करना पड़ता है। इसलिए कस्टमर सटिस्फिकेशन बोहोत ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है | Mastery Business Idea Dropshipping | ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस कैसे शुरू करें और पैसे कैसे कमाएं?

ड्रॉपशिपिंग के लिए भारत में बेहतरीन प्लेटफॉर्म्स ये है |

1. Shopify :- इस वेबसाइट का सेटअप आसान है और कस्टमाइज़ेशन भी बोहोत अच्छे से कर सकते हो। और यही ऑप्शन सभी यूज करते है।

2. WooCommerce:- वर्डप्रेस यूजर्स के लिए बेस्ट। कस्टमाइज़ेशन के लिए अच्छा प्लैटफॉर्म है |   और ये भी ऑप्शन बहुत सारे लोग यूज करते जय।

3. Meesho:- छोटे और मध्यम विक्रेताओं के लिए अच्छा विकल्प। इसमें  ज्यादा टेक्नीकल नॉलेज की जरुरत नहीं है | आप इस प्लेटफार्म पर आराम से कर सकते है।

4. Amazon और Flipkart:- बड़े कस्टमर्स आधार के साथ ट्रस्टेबल ऑप्शन। ये लाइक गारंटेड और ट्रस्टबल प्लैटफॉर्म है |

ड्रॉपशिपिंग के लिए सबसे अच्छे निचेस कौनसे है?

1. फिटनेस और हेल्थ प्रोडक्ट्स ये सबसे ज्यादा सर्च होनेवाला नीच है |

2. इको-फ्रेंडली प्रोडक्ट्स

3. पेट एक्सेसरीज

4. फैशन और एक्सेसरीज

5. गैजेट्स और इलेक्ट्रॉनिक्स ये भी सबसे ट्रेंड वाला नीच है |

सवाल –ड्रॉपशॉपिंग बिजनेस इंडिया में शुरू कर सकते है ?

जवाब – हाँ ड्रॉपशॉपिंग बिजनेस इंडिया में शुरू कर सकते है | पूरी जानकारी के लिए Mastery Business Idea Dropshipping | ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस कैसे शुरू करें और पैसे कैसे कमाएं? Business Idea Dropshipping | ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस कैसे शुरू करें और पैसे कैसे कमाएं? आर्टिकल पढ़िए |

Quality Business ideas Under 1 lakh | ₹1 लाख के भीतर टॉप बिज़नेस आइडियाज – स्मार्ट इन्वेस्टमेंट, ग्रेट प्रॉफिट इसके बारे में अधिक जानने के लिए यहाँ क्लिक करे |

Treading

More Posts