JOB vs BUSINESS । Quality 1 Tips । मिडल क्लास ट्रैप से कैसे बाहर निकलें ।

JOB vs BUSINESS । मिडल क्लास ट्रैप से कैसे बाहर निकलें ।

Table of Contents

नमस्कार दोस्तों, JOB vs BUSINESS । मिडल क्लास के ट्रैप से कैसे बाहर निकलें। इस ब्लॉग में आपका स्वागत है।

JOB vs BUSINESS । मिडल क्लास ट्रैप से कैसे बाहर निकलें ।
JOB vs BUSINESS । मिडल क्लास ट्रैप से कैसे बाहर निकलें ।

“क्या आप मिडल क्लास ट्रैप में फंसे हुए हैं?” तो ये ब्लॉग आर्टिकल ख़ास आपके लिए है।

हर मिडल क्लास व्यक्ति का सपना होता है अमीर बनने का, बड़ा घर, लग्ज़री गाड़ी, विदेश यात्राएं और फाइनेंशियल फ्रीडम मिले। पर यहीं आकर हम फंस जाते हैं एक “सिस्टमेटिक ट्रैप” में जिसे हम कहते हैं Middle Class Trap. इसमें आजकल सब मिडल क्लास फसे जा आहे है। जिससे बाहर आना इतना आसान नहीं है। लेकिन इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको शायद कुछ सॉल्यूशन मिल जाये।

अब सवाल ये है कि इस ट्रैप से बाहर निकलने का सबसे सही रास्ता क्या है—JOB या BUSINESS? इन दोनों ऑप्शन्स से ये पॉसिबल हो सकता है।

चलिए, इसी सवाल का आज सच्चा, हो सके उतना रियल और प्रमाणिक जवाब ढूंढते हैं। बस आप लास्ट तक पढ़ते रहिये।

Middle Class Trap क्या है?

क्या आप जानते है मिडल क्लास ट्रैप का मतलब होता है? ये वो कंडीशन है जहाँ लोग। एक लिमिटेड पेमेंट के लिए महीनो महीने काम करते है। झूंझते है। EMI, बिल, स्कूल फीस, इंश्योरेंस में उलझे रहते हैं। इसमें उस मिडल क्लास में काम करनेवालों की सेविंग्स कम होती हैं और इंवेस्टमेंट्स की कोई भी जानकारी नहीं होती। क्या करना है कैसे करना है। ये लोग पैसे का नाम सुनते ही डरते है। मतलब, रिस्क लेने से डरते हैं और “सुरक्षित” रास्ता अपनाते हैं।

यही ट्रैप उन्हें कभी भी असली रिच क्लास तक नहीं पहुंचने देता। ये वही के वही घूमते रहते है।

दो दोस्त – प्रेम और अमर की कहानी

प्रेम:

एक लोअर मिडल क्लास लड़का जो कुछ बड़ा करना चाहता है पर उलझन में है—बिजनेस करे या जॉब? और यही थॉट उसको बहुत सताता है।

अमर:

उसका स्ट्रीट स्मार्ट दोस्त, जो बुक्स पढ़ता है, रिसर्च करता है और प्रैक्टिकल लाइफ को समझता है। स्मार्ट और टैलेंटेड भी होता है।

प्रेम को लगता है बिजनेस ही बेस्ट ऑप्शन है, लेकिन जब वो Byju’s जैसे स्टार्टअप्स के फेल होने की न्यूज़ सुनता है, तो डर जाता है—“इतने समझदार लोग फेल हो गए तो मैं क्या कर पाऊंगा?” मतलब जितना सोचता है उतना डरता है।

वहीं जॉब की हालत भी खराब है—IIT Bombay जैसे कॉलेज से भी 32.8% स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट नहीं मिल रहा।

अब सवाल है—“तो रास्ता क्या है?”

क्या आपको भी समझा नहीं आ रहा है की, बिजनेस करे या जॉब ? तो इस वीडियो को जरूर देखे।


Option A: जॉब – कम रिस्क लेकिन लिमिटेड ग्रोथ

उसके फायदे क्या है ? :

आप तो जानते है की जो में हर महीने एक फिक्स्ड सैलरी होती। और अगर आप प्रायवेट में काम करते हो तो फिक्स तारीख पर भी नहीं मिलती है। उसमें आपको एक सिक्युरिटी फील होती है। काम तो आपको बोरिंग लगता है क्यूंकि उसमें फिक्स्ड पैटर्न होता है। उसमें रिस्क कम होती है इसलिए। फेल होने का दर भी कम होता है। PF, इंश्योरेंस, छुट्टियां, मेडिकल आदि आपको जॉब में मिलेगा ही मिलेगा।

नुकसान क्या-क्या है ? :

जॉब में आपको काम तो है ही पर आपको प्रमोशन मिलने पर भी टाइम लगता है। आपकी वहां एक लिमिटेड ग्रोथ होती है। और आपको तो मालूम है ही आपकी कमाई आपका बॉस तय करता है। एक फिक्सड इनकम होता है। और सबसे बुरी बात तो ये है की, आप खुद डिसीजन नहीं ले सकते। और क्रिएटिविटी भी कम होती है।

चलो आपको एक रियल जॉब एक्साम्पल समझाते है। CJI धनंजय यशवंत चंद्रचूड़

उन्होंने 1982 में लॉ पढ़ा, 2022 में बने Chief Justice of India (CJI)—भारत की सबसे ताकतवर पोस्ट में से एक।

इस जॉब ने उन्हें क्या दिया ? तो एक सबसे बड़ी बात तो उनको पॉवर मिली। और रिस्पेक्ट भी दी। और साथ में भर-भर के पैसा दिया।

यानि जॉब में भी आप ऊंचा मुकाम हासिल कर सकते हैं, अगर आप सही स्किल्स और पेशेंस रखते हैं। लेकिन आपका माइंडसेट भी वैसा होना चाहिए।

Option B: बिजनेस – हाई रिस्क, हाई रिवॉर्ड

बिजनेस के फायदे क्या-क्या है ? :

पहली बात तो ये है की आप खुद डिसाइड करते हैं कितना कमाओगे। ये सबसे पावरफुल फ्रीडम आपको मिलती है। और उसके साथ-साथ आपको टाइम देखना नहीं पड़ेगा। खुदका टाइम कैसे भी यूज कर सकते है। और आप इसमें कम समय में बड़ी छलांग लगा सकते है।

बिजनेस के नुकसान क्या-क्या हो सकते है ?

बिजनेस में आपको हाय रिस्क लेनी होगी। अगर आप फेल होते है तो आपका पैसा डूब सकता है। लॉस सहना पड़ेगा। आपका इनकम फिक्स नहीं होगा मतलब कभी कुछ भी नहीं मिलेगा तो कभी अनसर्टेन इनकम मिलेगा। आपके पास तो सब स्किल्स होनी चाहिए जैसे की, मैनेजमेंट, मार्केटिंग, सेल्स, फाइनेंस—सबकुछ।

आपको एक रियल बिजनेस केस के साथ समझाते है। एलन मस्क के साथ

क्या आप जानते है। एलन मस्क ने $28,000 का लोन लिया था। और बाद में उसने अपना पहला स्टार्टअप ZIP2 बेचा $22 मिलियन में। और फिर बनाए PAYPAL, TESLA, SPACEX, X (Twitter) । और उसकी आज नेटवर्थ कितनी ही है आप जानते है ? उसकी नेटवर्थ है $190+ Billion

Elon Musk की ग्रोथ एक रोलरकोस्टर जैसी रही—कभी ऊपर, कभी नीचे, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी।

ग्रोथ पैटर्न: जॉब vs बिजनेस

पॉइंट्सजॉबबिजनेस
इनकमफिक्स्डवेरिएबल (कम या बहुत ज्यादा)
रिस्ककमज्यादा
ग्रोथलीनियरएक्सपोनेंशियल
डीसिशन पावरलिमिटेडफुल कंट्रोल
टैक्स बेनिफिटकमज्यादा
स्किल्सस्पेसिफिकमल्टीडायमेंशनल
सिक्योरिटीज्यादाकम

Real Happiness की कहानी: “जेनिन”

जेनिन टॉपर थी, अच्छी जॉब मिली, शादी भी हो गई। बाहर से सब कुछ परफेक्ट लग रहा था पर अंदर से वो नाखुश थी।

तब उसने समझा:

“आदर्श जीवन = हैप्पीनेस नहीं।
सही निर्णय और आत्मसंतोष = असली सुख।”

यानि अगर आपकी जॉब या बिजनेस आपको पैसा तो दे रहा है, लेकिन सुकून नहीं, तो शायद आपको रुख बदलने की ज़रूरत है।

तो क्या करें? जॉब लें या बिजनेस करें?

रियल जवाब: दोनों का कॉम्बिनेशन

  1. जॉब से शुरुआत करें:
  2. मतलब एक अच्छी स्किल्स सीखे। और पैसा बचाये। काम के साथ-साथ एक्सपीरियंस भी ले। और खुदका एक बड़ा नेटवर्क बनाये।
    • स्किल्स बनाएं
    • पैसा बचाएं
    • एक्सपीरियंस लें
    • नेटवर्क बनाएं
  3. Side Hustle से बिजनेस की शुरुआत करें:
    • YouTube, Freelancing, Dropshipping, Blogging, Digital Products इन सभी चीजों को साथ
    • रिस्क कम रहेगा, लर्निंग ज्यादा। और इससे आप अच्छा बिजनेस शुरू कर सकते हो।
  4. फिर जब ग्रोथ दिखे तो फुल टाइम बिजनेस पर शिफ्ट करें।

“Middle Class से RICH बनने के लिए
पहला कदम होता है खुद पर INVEST करना।” तो सभी बाकि की चीजें कंट्रोल में रखनी होगी। और हिम्मत और मेहनत और लगन के साथ अपना बिजनेस आगे ग्रो करना होगा।

BONUS GIFT: Rich बनने के लिए 5 MUST READ BOOKS

  1. Rich Dad Poor Dad – Robert Kiyosaki
  2. The Millionaire Fastlane – MJ DeMarco
  3. Atomic Habits – James Clear
  4. The Psychology of Money – Morgan Housel
  5. Think and Grow Rich – Napoleon Hill
JOB vs BUSINESS । मिडल क्लास ट्रैप से कैसे बाहर निकलें ।
JOB vs BUSINESS । मिडल क्लास ट्रैप से कैसे बाहर निकलें ।

लास्ट मेसेज :- आपका रास्ता क्या है?

अगर आप सोचते हैं की “मुझे पैसा, नाम और आज़ादी चाहिए” – तो बिजनेस की तैयारी करें। और “मुझे स्टेबिलिटी और स्ट्रक्चर चाहिए” – तो जॉब बेहतर हो सकती है।

लेकिन, सबसे जरूरी है – एक्शन लेना।
सोचते रहोगे, तो ट्रैप में ही रहोगे।
करना शुरू करोगे, तो धीरे-धीरे बाहर आ जाओगे।

आपका अगला कदम क्या होना चाहिए?

  • अपना स्किल सेट चेक करें
  • फाइनेंशियल बैकअप प्लान बनाएं
  • साइड इनकम सोर्स चालू करें
  • हर दिन 1 घंटे कुछ नया सीखें (बिजनेस या फाइनेंस)
  • और इस आर्टिकल को सेव और शेयर करना ना भूलें ताकि और लोग भी मिडल क्लास ट्रैप से बाहर निकल सकें।

ये बिजनेस जो कभी बंद नहीं होंगे। देखने के लिए इस आर्टिकल को जरूर पढ़े।

अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो कमेंट में बताएं:
“आपका रास्ता कौन सा है? – JOB या BUSINESS?”

Treading

More Posts