Meesho seller। सिर्फ 21 साल का लड़का और 21 लाख कमाई

Meesho seller। सिर्फ 21 साल का लड़का और 21 लाख कमाई

नमस्कार दोस्तों, Meesho seller। सिर्फ 21 साल में 21 लाख महीना। इस ब्लॉग में आपका स्वागत है।

Meesho seller। सिर्फ 21 साल का लड़का और 21 लाख कमाई
Meesho seller। सिर्फ 21 साल का लड़का और 21 लाख कमाई

उत्कर्ष के बारे में

एक Meesho seller लाखो कमा रहा है। क्या आप सोचते हैं कि सिर्फ बड़ी कंपनियां ही ऑनलाइन बिज़नेस से पैसा कमा सकती हैं? नहीं! आज हम आपको मिलवाने जा रहे हैं एक ऐसे नौजवान से, जिसने मात्र ₹100 से शुरुआत की और अब जैसे प्लेटफॉर्म पर बैग बेचकर हर महीने ₹2 लाख से भी ज्यादा की कमाई कर रहा है। जी हां, ये कहानी है 21 साल के उत्कर्ष की, जिसने कॉलेज की पढ़ाई के साथ-साथ अपना खुद का ई-कॉमर्स ब्रांड Cluchiin शुरू किया।

शुरुआत मात्र ₹100 से – जानिए कैसे?

उत्कर्ष ने अपनी जर्नी की शुरुआत बहुत ही छोटे स्केल पर की। जब वो 12वीं पास कर चुके थे, एक दोस्त की मदद से बैग्स की ऑनलाइन दुनिया से परिचित हुए। उनका दोस्त पहले से ही Meesho पर हैंडबैग्स बेच रहा था। वहीं से उत्कर्ष को आइडिया मिला। उन्होंने बताया की, “मैंने जीएसटी नंबर और करंट अकाउंट अपने पापा की मोबाइल शॉप की मदद से एक्टिवेट कर रखा था। उसी बेस पर ₹100 का बैग खरीदा और Meesho पर लिस्ट किया।”

धीरे-धीरे वो बैग्स बिकने लगे और आज स्थिति यह है कि उनके Meesho अकाउंट्स से करोड़ों की सेल्स हो चुकी हैं।

पर डे 200–250 ऑर्डर्स, 3 Meesho अकाउंट्स से!

उत्कर्ष बताते हैं कि Meesho पर उनके तीन अलग-अलग सेलर अकाउंट्स हैं। कारण है टैक्स मैनेजमेंट और मल्टी-कैटेगरी लिस्टिंग की सर्व्हिस। उत्कर्ष के औसतन डेली ऑर्डर्स 200 से 250 ऑर्डर्स रोज़ाना है। जो की बहुत तगड़े है। और उत्कर्ष Meesho, Flipkart, Amazon, JioMart, अपनी वेबसाइट (Cluchiin) इन सभी जगह पर सेल करता है।

क्या बेचते हैं – प्रोडक्ट पोर्टफोलियो

Cluchiin नाम के इस ब्रांड के अंडर अलग-अलग टाइप्स के बैग्स बिकते हैं:

प्रोडक्ट टाइपडिटेल्स
Girls Backpackकॉलेज और स्कूल बैग्स
Laptop Bagsऑफिस और स्टूडेंट्स के लिए
Handbags (Coming Soon)लड़कियों के लिए स्टाइलिश हैंडबैग्स
Tote Bagsट्रेंडिंग टॉल बैग्स
Travel Bagsट्रैवल के लिए मल्टीपर्पज़ बैग्स

उत्कर्ष का मानना है कि इंडिया में यूथ और वर्किंग वुमन के लिए स्टाइलिश और अफोर्डेबल बैग्स की बड़ी डिमांड है।

ब्रांड नाम “Cluchiin” कैसे रखा?

उत्कर्ष बताते हैं: “मैं Amazon पर यूनिक ब्रांड नाम्स सर्च कर रहा था। Cluchiin एक इंटरनेशनल ब्रांड था, लेकिन इंडिया में उसका ट्रेडमार्क नहीं था। मैंने तुरंत इंडिया में उसका ट्रेडमार्क कराया और उसे अपना बना लिया।”

ब्रांड का नाम Gucci से इंस्पायर्ड है, लेकिन Cluchiin नाम से खुद का स्टाइल और पहचान बनाई है।

मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई चेन – कैसे करते हैं?

उत्कर्ष के पास खुद की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है जहां बैग्स डिज़ाइन और प्रोड्यूस होते हैं। उनकी टीम डिवाइडेड है। जैसे की,

  • Design Team: खुद का यूनिक डिज़ाइन तैयार करती है

  • Manufacturing Unit: बैग्स बनाते हैं (bulk में)

  • Packaging Team: ऑर्डर पैक करती है

  • E-commerce Team: Meesho, Flipkart, Amazon अकाउंट्स मैनेज करती है

रॉ मटेरियल सप्लाई कहाँ से है?

फैब्रिक – सूरत से आती है। चेन और एक्सेसरीज़ – नवी मुंबई से है और कुछ मटेरियल – चाइना से इम्पोर्ट करते है। सभी जगह पर कॉन्टैक्ट है। Bulk प्रोडक्शन की वजह से लागत कम आती है, जिससे ₹290–₹580 के बीच बेहतरीन क्वालिटी के बैग्स कस्टमर्स तक पहुंचाते हैं।

सिर्फ 21 साल का लड़का और 21 लाख कमाई कैसे वो जरूर देखे।

पढ़ाई और बिजनेस साथ-साथ

उत्कर्ष ने SSC और सरकारी नौकरी की तैयारी के साथ-साथ यह बिज़नेस शुरू किया। आज ग्रेजुएशन पूरी कर चुके हैं और मास्टर्स की तैयारी कर रहे हैं। उनके पिता – जो पहले मोबाइल शॉप चलाते थे – अब उत्कर्ष के बिजनेस में बतौर फाइनेंसर और मेंटर काम करते हैं। उत्कर्ष का कहना है। “पापा ने बिना सवाल किए मुझमें इन्वेस्ट किया। वो कहते थे – नुकसान होगा तो भी सीखोगे, प्रॉफिट होगा तो भी तेरा है।”

कितना इन्वेस्टमेंट लगा?

क्या आप जानते है। की, उत्कर्ष ने स्टार्ट किया मात्र ₹100 से स्टार्ट किया था। आज लाखो कमा रहा है। उसने पहले महीने 10 बैग लाकर बेचे। धीरे-धीरे इन्वेस्टमेंट बढ़ा और आज तक लगभग ₹5 लाख तक का फुल इन्वेस्टमेंट कर चुके हैं। इसका मतलब इन्वेस्टमेंट जरुरी है। अब वो लाखों कमा रहे हैं और प्रॉफिटबिलिटी के साथ ब्रांड ग्रो कर रहे हैं।

Success की 5 बड़ी स्ट्रैटेजी

Sr.स्ट्रैटेजी
1यूनिक ब्रांड नेम “Cluchiin” और ट्रेडमार्क किया
2बैग्स के लिए फोकस्ड niche चुना – Girls & Laptop Bags
3 Low-margin, high-volume सेलिंग मॉडल
4खुद की वेबसाइट + Multichannel सेलिंग
5पूरी टीम बिल्ड की – डिज़ाइन, मैनेजमेंट, पैकिंग, मैन्युफैक्चरिंग

आपकी शुरुआत कैसे हो सकती है?

अगर आप भी उत्कर्ष की तरह ₹0 से स्टार्ट करना चाहते हैं, तो ये स्टेप्स फॉलो करें। पहला तो आपको मार्केट रिसर्च करें – किस प्रोडक्ट की डिमांड है? जिससे आपको समझा ए की कहाँ पर क्या करना है। दूसरा Meesho पर सेलर अकाउंट बनाएं – 10 मिनट में रजिस्ट्रेशन।

GST और करंट अकाउंट तैयार रखें . सप्लायर्स से सस्ते में प्रोडक्ट्स लें . अच्छे प्रोडक्ट फोटोज़ और डिस्क्रिप्शन बनाएं . डेली ऑर्डर मैनेजमेंट करें और ब्रांड बिल्ड करें और अपनी वेबसाइट बनाएं . अगर आप इन सभी स्टेप्स को फॉलो करते हो तो आप जरूर सक्सेस हो सकते हो।

Meesho seller। सिर्फ 21 साल का लड़का और 21 लाख कमाई
Meesho seller। सिर्फ 21 साल का लड़का और 21 लाख कमाई

यहाँ आप क्या सीखे?

उत्कर्ष की कहानी यह साबित करती है कि आज के डिजिटल इंडिया में उम्र या बड़ी पूंजी मायने नहीं रखती। अगर आपके पास आइडिया, मेहनत और स्मार्ट वर्क है, तो ₹100 से भी करोड़ों का बिज़नेस खड़ा किया जा सकता है। आप भी ये बिजनेसेस आराम से कर सकते हो। क्यूंकि आजकल ऑनलाइन बिज़्नेसेस सबसे ज्यादा चल रहे है। यहाँ आपको तगड़ा पैसा छपने को मिल सकते है। बस आजसे ही ट्राय करे।

क्या आप जानते हो 0 से करोड़पति बनाने के 3 लेवल्स क्या है ? तो यहाँ क्लिक करे।

Treading

More Posts