Millionaire from Zero। ₹0 से करोड़पति बनने के 3 लेवेल्स
नमस्कार दोस्तों, Millionaire from Zero। ₹0 से करोड़पति बनने के 3 लेवेल्स। इस ब्लॉग में आपका स्वागत है।

क्या आप खुद को एक हारने वाला इंसान मानते हैं? क्या आप सोचते हैं कि आप एक “जीरो” हैं? क्या आप भी चाहते हैं कि आप कुछ बड़ा करें, Millionaire from Zero बने? लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा कि शुरुआत कहां से और कैसे करनी है?
तो अब आपकी तलाश खत्म हुई, क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपके साथ ऐसी प्रैक्टिकल और साइंटिफिक “3 लेवल स्ट्रेटेजी” शेयर कर रहे हैं, जिसे अगर आपने पूरी ईमानदारी और अनुशासन के साथ फॉलो किया, तो आप ₹0 से करोड़ों की नेटवर्थ तक पहुंच सकते हैं।
अमीर बनने का सच – हर कोई करोड़पति नहीं बनता!
सच तो ये है कि हर कोई करोड़पति नहीं बन सकता, ठीक वैसे ही जैसे हर प्लेयर गेम के सारे लेवल पार नहीं कर सकता। लेकिन अगर आप अमीर बनने की चाह के साथ मेहनत करने को तैयार हैं, तो आप धीरे-धीरे ऊपर उठ सकते हैं। इसके लिए आपको पैसे के गेम को समझना पड़ेगा। इसीलिए हमने इस आर्टिकल में “अमीर बनने की पूरी प्रक्रिया” को तीन लेवल्स में बांटा है। जैसे की,
Beginner Level (शुरुआती) दूसरी Intermediate Level (मध्यम) और लास्ट Advanced Level (उन्नत) ये 3 लेवल है। अब जानते हैं हर लेवल को डिटेल में
माइंडसेट और सोच को बदलो ये है LEVEL 1 – Beginner
सोच को बड़ा बनाओ
Napoleon Hill (Think and Grow Rich) कहते हैं।
“Most people fail to become rich because they lack burning desire.”
लोग अमीर बनना तो चाहते हैं, पर उनके अंदर वो आग नहीं होती। अमीर बनने के लिए सबसे पहला कदम है – बड़ा सोचो।
अगर आप सोचते हैं ₹20,000 महीना कमा लूं और जिंदगी चल जाए, तो आप कभी करोड़पति नहीं बन सकते। लेकिन अगर आप सोचते हैं, “मुझे ₹2 लाख महीना कमाना है,” तब जाकर आप रास्ता ढूंढते हैं।
जॉब Ret Race
Robert Kiyosaki (Rich Dad Poor Dad) कहते हैं –
“जॉब आपको अमीर नहीं बनाती, बल्कि दूसरों को अमीर बनाती है।”
9 से 5 की जॉब में लोग खुद को बर्बाद कर देते हैं, क्योंकि उन्हें बस एक सैलरी का मैसेज चाहिए। कोई स्किल नहीं सीखते, ना ही कोई एक्स्ट्रा इनकम सोर्स बनाते हैं। ये सच बाते आपको उस बुक में मिलेगी।
फाइनेंशियल नॉलेज लो
हमारे स्कूल्स और कॉलेजेस में पैसा कमाने की नहीं, जॉब पाने की ट्रेनिंग दी जाती है।
इसलिए फाइनेंशियल एजुकेशन जरूरी है। जैसे की,
- पैसे कैसे कमाएं?
- कहां लगाएं?
- कैसे सेव करें?
तो दोस्तों, बड़ा सोचो, Red Race से बाहर निकलो, खुद को पैसे के खेल में माहिर बनाओ। ये सबसे इम्पोर्टैंट्स पॉइंट्स है।
पैसे को मैनेज करना सीखो LEVEL 2 – Intermediate
अगर आपने माइंडसेट बदल लिया और शुरुआत कर दी, तो आप इंटरमीडिएट लेवल पर पहुंच चुके हैं। अब अगला बड़ा स्टेप है – पैसे को कंट्रोल करना।
खर्चों पर लगाम लगाओ
लोग छोटी सैलरी में iPhone लेते हैं, बाइक-कार की EMI भरते हैं, जो कमाते हैं उससे ज्यादा खर्च करते हैं। जो की सही नहीं है। और ना ही आप ऐसी हैबिट से आमिर बन सकते है।
₹0 से करोड़पति बनने के 3 लेवेल्स देखने के लिए ये वीडियो देखे।
“अगर आप अमीर दिखना चाहते हैं, तो कभी अमीर नहीं बन पाएंगे।”
तो, शौक के नाम पर लोग फिजूलखर्ची करते हैं। जो की बंद करे। जरूरत से ज्यादा कर्ज लेते हैं। जिससे आपको ही अमीरी नहीं मिलेगी। EMI में जिंदगी घिस जाती है। लेकिन सपने पुरे नहीं होते।
Income-Expense को ट्रैक करो
लोग कहते हैं – “सैलरी टिकती नहीं है,”
क्योंकि उन्हें पता ही नहीं कि पैसा कहां खर्च हो रहा है।
इसलिए अपनाओ 50-30-20 Rule
Income का % | कहां खर्च होगा? |
---|---|
50% | जरूरतें (Rent, Bills, आदि) |
30% | Wants (घूमना-फिरना, खाना आदि) |
20% | सेविंग्स और इन्वेस्टमेंट |
आप चाहें तो 30% सेविंग्स और 20% Wants भी कर सकते हैं, ये फ्लेक्सिबल है।
पोर्टफोलियो बनाओ (By Ray Dalio)
Ray Dalio – दुनिया के सबसे सक्सेसफुल फाइनेंशियल मैनेजर्स में से एक हैं।
उनका पोर्टफोलियो प्लान जैसे की, 30% – स्टॉक्स, 40% – लॉन्ग टर्म बॉन्ड्स, 15 % – शॉर्ट टर्म बॉन्ड्स, 7.5% – गोल्ड, 7.5% – कमोडिटीज। ऐसा पोर्टफोलियो आप बनाना सीखे। ये पोर्टफोलियो डायवर्सिफाइड है और समय के साथ अच्छा रिटर्न देगा।
इंफ्लेशन को समझो
अगर आप पैसा बैंक में रख कर सिर्फ 4% ब्याज पा रहे हैं, जबकि महंगाई (Inflation) 8% है, तो आपका पैसा हर साल -4% से घट रहा है .इसलिए, पैसा सिर्फ सेव मत करो तो इंफ्लेशन बीट करने वाले इन्वेस्टमेंट्स चुनो जैसे – स्टॉक्स, म्यूचुअल फंड्स, बॉन्ड्स आदि।
तो ये एक्शन्स लो फिजूल खर्च से बचो, सेविंग्स + स्मार्ट इन्वेस्टमेंट्स, इंफ्लेशन को हराने की प्लानिंग। इससे आपको फायदा होगा।
एक से ज्यादा इनकम सोर्सेस बनाओ और वेल्थ क्रिएट करो। LEVEL 3 – Advanced
अब बारी है करोड़पति बनने के फाइनल लेवल की। यहां आपको पैसा बनाने के ऐसे रास्ते खोजने हैं जिससे Active और Passive दोनों इनकम आ सके। जैसे की,
Multiple Income Sources बनाओ
Crorepati बनने वाले लोग कभी एक इनकम सोर्स पर निर्भर नहीं रहते।
आपके इनकम सोर्स हो सकते हैं:
Freelancing + Job, YouTube Channel, Dropshipping, Blogging, Real Estate Rental, Affiliate Marketing, Online Courses, Consultancy ये सभी टॉप के ऑप्शंस है। जिनका उपयोग करके आप करोड़पति बन सकते है।
Time vs Money Equation समझो
एक जॉब या काम जिसमें आप 8 घंटे देकर ₹1000 कमाते हैं, उसका स्केलेबल लिमिट है। लेकिन अगर आप एक डिजिटल प्रोडक्ट या एसेट बना लें (जैसे कोर्स, eBook), तो वो आपको बार-बार पैसा दे सकता है। करोड़पति बनने के लिए Time को Scale करना सीखो।
खुद को High-Income Skills दो
कुछ स्किल्स ऐसी होती हैं जिनसे आप लाखों महीना कमा सकते हैं जैसे की, Copywriting, Digital Marketing, Sales Funnel Creation, Coding, Data Analysis, AI Tools & Automation.
Note: अगर आप ₹0 से शुरू कर रहे हैं, तो YouTube, Coursera, Udemy पर फ्री या सस्ते कोर्सेज से सीख सकते हैं।
ये एक्शंस लेलो Active + Passive Income बनाओ। Skills पे Invest करो। Asset-Building पर फोकस करो। ये आपको बहुत आगे तक ले जाएगी।
क्या सीखे आप यहाँ से? (Conclusion)
₹0 से करोड़पति बनने का सफर आसान नहीं है, लेकिन अगर आप इन तीनों लेवल्स को गंभीरता से फॉलो करें, तो आपकी आर्थिक स्थिति पूरी तरह से बदल सकती है।
चलो सबकुछ एक साथ समझते है
- Beginner Level:
- बड़ा सोचो
- Mindset बदलो
- खुद को फाइनेंशली एजुकेट करो
- Intermediate Level:
- खर्चों को कंट्रोल करो
- सेविंग्स और इन्वेस्टमेंट्स पर ध्यान दो
- Budgeting और पोर्टफोलियो बनाओ
- Advanced Level:
- Multiple Income Sources
- Passive Income
- High-Income Skills

FAQs
Q1: क्या ₹0 से वाकई करोड़पति बना जा सकता है?
👉 हां, अगर आप Disciplined Mindset, सही Strategy और Skill Development पर फोकस करें।
Q2: कौन सी स्किल्स सीखनी चाहिए?
👉 Digital Marketing, Copywriting, Sales, Automation, AI Tools, Coding आदि।
Q3: कितना टाइम लगेगा करोड़पति बनने में?
👉 3–7 साल में अगर लगातार काम करें तो ₹1 करोड़ की वैल्यू तक पहुंचा जा सकता है।
आपके लिए बोनस टिप्स
आज ही एक छोटा सा टारगेट सेट कीजिए।
“अगले 3 महीने में एक स्किल सीखकर ₹5000 कमाना है।”
यही आपकी करोड़पति बनने की शुरुआत होगी।
पैसा सिर्फ मेहनत से नहीं बनाता वो बनता है दिमाग से। देखने के लिए यहाँ क्लिक करे।
अगर आपको यह आर्टिकल उपयोगी लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें।