No Compitation Business Ideas 2025 | Quality Business |कमाएं ₹10 लाख महीना |

No Compitation Business Ideas 2025 | Quality Business |कमाएं ₹10 लाख महीना |

Table of Contents

नमस्कार दोस्तों, No Compitation Business Ideas 2025 | Quality Business |कमाएं ₹10 लाख महीना | इस ब्लॉग में आपका स्वागत है।

No Compitation Business Ideas 2025 | Quality Business |कमाएं ₹10 लाख महीना |
No Compitation Business Ideas 2025 | Quality Business |कमाएं ₹10 लाख महीना |

नया बिज़नेस आइडिया जो बदल सकता है आपकी किस्मत

अगर आप भी कम इन्वेस्टमेंट में कोई ऐसा यूनिक, बिना कॉम्पिटिशन वाला बिज़नेस ढूंढ रहे हैं जिससे हर दिन ₹10,000 से ₹15,000 तक की कमाई हो और महीने में ₹5 लाख से ₹10 लाख तक का स्कोप हो, तो हमारे पास एक से बढ़कर एक आयडिआज है। देखने के लिए इस No Compitation Business Ideas 2025 | Quality Business |कमाएं ₹10 लाख महीना | आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए।

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक Fresh, New Age, No Competition बिज़नेस आइडिया — Epoxy Flooring Business.
यह एक ऐसा काम है जिसकी मांग हर घर, हर इंडस्ट्री और हर बंगलो में है, लेकिन करने वाले बेहद कम लोग हैं।

एपॉक्सी फ्लोरिंग बिजनेस क्या है?

Epoxy Flooring मार्केट में एक नै टेक्निक है जिसमें फ्लोर पर खास केमिकल्स का उपयोग कर उसे एकदम अट्रैक्टिव, टिकाऊ और हाई-एंड लुक वाला बनाया जाता है। इसे आप घरों के लिविंग रूम, ड्राइंग रूम, किचन, बाथरूम, इंडस्ट्रीज, शोरूम, ऑफिस आदि में कर सकते हैं। जो की सबसे ट्रेंडिंग में भी है।

क्या आप जानते है ये, यह टाइल्स और मार्बल की तुलना में एकदम कम खर्चीला है। इसलिए इसे कोई बह अफोर्ड कर सकता है। और इसकी सबसे खास बात ये है की ये सबसे स्पीड से इंस्टॉल होता है। ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती। और तो और ये देखने में एकदम स्टाइलिश भी होती है। कोई भी इसकी डिजाइन से इम्प्रेस होगा। इसमें कोई दिक्कत नहीं।

इसकी मार्केट डिमांड क्या है ? और इससे कितने कमाई कर सकते हो ?

क्यों है यह No Competition बिजनेस?

क्या आप जानते है हमारे इंडिया में ज्यादातर लोग आज भी टाइल्स और मार्बल पर डिपेंड है। आज भी इसका बहु इस्तेमाल होता है। Epoxy Flooring एकदम नया और लेटेस्ट ट्रेंड है। और आजकल आपको तो पता ही है। शहरों में और गावों में आज भी कोई प्रोफेशनल अवेलेबल नहीं होता। इसके और एक बात ऐसी है की इसकी डिमांड बहुत है पर इसकी सप्लाई बहुत काम है। इसलिए ये आपके लिए एक चांस की तरह है।

इस बिजनेस में आप कितना कमा सकते हो ?

अगर आप स्क्वायर फिट पर काम लेते हो तो 1 स्क्वायर फिट पर आपको 25-30 रुपये लागत आती है। तो आप आपके कस्टमर्स से 80-150 रूपए तक प्रति स्क्वायर फिट तक चार्ज कर सकते हो। साफ़-साफ़ दीखता है ये बिजनेस प्रॉफिटेबल है। अगर आपको इस बिजनेस में 1000 स्क्वायर फिट काम मिलता है तो दिन एक दिन में आप, 100000 रुपये तक का प्रॉफिट आराम से कमा सकते हो। और आप एक महीने में 20 दिन भी काम करते हो, तो ₹10 लाख तक कमा सकते हो।

जिसमें कॉम्पिटिशन नहीं है ऐसे बिजनेस आयडिआज देखने के लिए इस वीडियो को देखे।


इस बिजनेस को शुरू करने के लिए क्या चाहिए?

टूल्स और मैटेरियल्स लिस्ट :

टूल/मैटेरियललागत (₹)
Epoxy Resin & Hardener₹2,000–₹5,000
सिलिका पाउडर₹500–₹1,000
स्क्रैपर और स्पैचुला₹200–₹500
ट्रेवल (Trowel)₹300–₹600
स्पाइक रोलर₹800–₹1,500
कलर पिगमेंट्स₹1,000–₹2,000
मिक्सिंग मशीन₹2,500–₹4,000
प्राइमर केमिकल₹1,000–₹2,000

आपकी कुल इन्वेस्टमेंट: ₹10,000 से ₹15,000 के बीच जा सकती है।

एपॉक्सी फ्लोरिंग कैसे करते हैं? (A to Z Step-by-Step Guide)

पहले तो सतह की सफाई

पहले तो आप जिस जगह एपोक्सी फ्लोरिंग करना चाहते हो, वहां के फ्लोअर की अच्छी तरह से सफाई करो। और इसकी अच्छी बात ये है की, इसमें आपको पुराणी टाइल्स को नहीं तोड़ना पड़ता है। इसलिए कोई दमछाक वाला काम नहीं है।

प्राइमर कोट को तैयार करना

  • Resin + Hardener को मिलाकर प्राइमर लगाएं। और इस अच्छे से मिक्स करो।
  • यह बेस लेयर को मजबूत बनाता है। अगर आप इसे अच्छे से लगाते हो तो।

स्किट लेयर

सिलिका पाउडर, वाइट पिगमेंट, और केमिकल इन चीजों को पहले अच्छे से मिक्स करना है। और फिर आप थोड़ा वेट करते है तो आपको समझ आएगा की। इसकी सतह एकदम स्मूथ और सॉलिड बनाता है।

टेक्सचरिंग (Metallic Design)

पहली स्टेप में आप पर्ल पाउडर + कलर पिगमेंट को मिक्स करें। फिर फ्लोअर पर उसको धीरे धीरे से डालो और आपके पास एक स्पेशल रोलर होगा उससे एक अच्छा सा टेक्सचर बनाएं। ये खुद ब खुद एक सेल्फ डिजाइन क्रिएट करता है।

फाइनल फिनिशिंग

सब अच्छे से होने के बाद आप रोलर से एक फ़ाइनल कोटिंग करे। और आपको वेट करना होगा। 12–24 घंटे में ड्राई होकर चमकदार फ्लोर तैयार हो जाता है। फिर देखो ये फ्लोअर एकदम चमकता हुआ आपको दिखेगा।

कहाँ-कहाँ मिल सकते हैं कस्टमर्स ?

  • घर के मालिक: जो अपने पुराने फ्लोर को नया लुक देना चाहते हैं
  • बंगलो विला ओनर
  • इंडस्ट्रियल फैक्ट्रियां
  • ऑफिस स्पेस
  • रेस्टोरेंट्स / कैफे
  • शोरूम और मॉल
  • यहाँ आप हर रोज विजिट करके देखिये।

सिर्फ एक बार रेफरेंस वर्क कर लो, फिर “word of mouth” से ही रोज़ काम मिलेगा।

मार्केटिंग कैसे करें?

लोकल मार्केटिंग:

  • व्हाट्सएप स्टेटस पर डेमो वीडियो लगाएं। और भी आपके सोशल मीडिया पर मार्केटिंग करे।
  • फेसबुक, इंस्टा रील्स में Before-After दिखाएं।
  • कुल मिलारा हो सके तो सोशल मीडिआ से आपके बिजनेस को प्रमोट करे।

डिजिटल मार्केटिंग

फेसबुक और इंस्टाग्राम एड्स ₹100 प्रतिदिन से शुरू करें। इसका आपको बहुत सा फायदा होगा। और इसके साथ साथ यूट्यूब शॉर्ट्स बनाएं काम करते हुए।

B2B क्लाइंट्स:

  • इंटीरियर डिजाइनर्स और कंस्ट्रक्शन फर्म से टाईअप करें।

प्रो टिप्स (Expert Tips):

  1. वर्कशॉप अटेंड करें: शुरुआत में 2–3 दिन का ट्रेंनिंग लें किसी एक्सपर्ट से
  2. सैंपल तैयार रखें: छोटे 2×2 के बोर्ड्स में फ्लोरिंग करके सैंपल बनाएं
  3. ट्रांसपेरेंसी रखें: कस्टमर को केमिकल्स दिखाएं, भरोसा बढ़ेगा
  4. क्वालिटी से समझौता न करें: सस्ते केमिकल्स से बचें

क्यों चुनें Epoxy Flooring Business?

कारणफ़ायदा
No Competitionनया बिज़नेस, कम लोग करते हैं
हाई मार्जिनकम लागत, ज़्यादा प्रॉफिट
स्केलेबलटीम बनाकर बड़े प्रोजेक्ट कर सकते हैं
कम इन्वेस्टमेंट₹15,000 से शुरू किया जा सकता है
आसान प्रोसेसकोई स्पेशल स्किल की ज़रूरत नहीं
No Compitation Business Ideas 2025 | Quality Business |कमाएं ₹10 लाख महीना |
No Compitation Business Ideas 2025 | Quality Business |कमाएं ₹10 लाख महीना |

FAQs – आपके सवाल, हमारे जवाब

Q. क्या मैं बिना टेक्निकल स्किल के ये काम कर सकता हूं?

Ans: हां, सिर्फ 2-3 दिन प्रैक्टिकल ट्रेनिंग से सीख सकते हैं।

Q. क्या गांव में भी ये बिजनेस चलेगा?

Ans: हां, जहां भी लोग घर बना रहे हैं वहां यह डिमांड में है।

Q. केमिकल कहां से मिलेगा?

Ans: लोकल हार्डवेयर/पेंट मार्केट या ऑनलाइन साइट्स जैसे Indiamart, Amazon से मिल जाएगा।

इससे आप क्या सिख सकते हो ? (Conclusion)

अगर आप कम पैसों में ऐसा बिजनेस करना चाहते हैं जिसमें:

  • हाई डिमांड हो
  • कोई कॉम्पिटिशन न हो
  • और हर घर आपका कस्टमर हो

तो Epoxy Flooring Business आपके लिए एक गोल्डन चांस है। आज ही रिसर्च कीजिए, डेमो तैयार कीजिए और मार्केटिंग शुरू कीजिए। 2025 में ये बिजनेस ट्रेंड में रहेगा — और आप होंगे इसके लीडर।

क्या आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं?
कमेंट करके बताएं, और इस आर्टिकल को शेयर करें अपने दोस्तों और फैमिली के साथ जो एक नया और यूनिक बिजनेस आइडिया ढूंढ रहे हैं।

✅ #EpoxyFlooring #NewBusinessIdea2025 #कम_पैसों_से_बिजनेस #HighProfitBusiness #ManufacturersGuide

इस जमाने में फिनांसियल इंटेलिजेंस बढ़ाना ही होगा। तो कैसे बढ़ाये ये देखने के लिए यहाँ क्लिक करे।

Treading

More Posts