Village Business Ideas 2025। 10000 में शुरू होने वाले 20 नए बिजनेस ।
नमस्कार दोस्तों, Quality Village Business Ideas 2025। 10000 में शुरू होने वाले 20 नए बिजनेस। इस ब्लॉग में आपका स्वागत है।

आजकल तो आप देखा ही रहे है। एक तो नौकरियां मिल नहीं रही है। और बड़ी बड़ी कंपनियां लोगों को नौकरियों से निकाल रही है। नौकरी की कमी के कारण लोग अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, लेकिन ज्यादा इन्वेस्टमेंट के कारण वे पीछे हट जाते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं है! आज हम आपको ऐसे 20 बिजनेस आइडियाज बताने जा रहे हैं जिन्हें आप मात्र 10,000 रुपये से शुरू कर सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। आइए जानते हैं उन बिजनेस के बारे में
1. दोना-प्लेट बनाने का बिजनेस
दोना और प्लेट का उपयोग हर समारोह और पार्टी में किया जाता है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सिर्फ 10,000 रुपये में मशीन खरीदकर घर से बिजनेस शुरू कर सकते हैं। यह एक मुनाफेदार बिजनेस है जिसमें आप 5,000 हर दिन रुपये तक की कमाई कर सकते हैं। वैसे तो ये एक डिमांडेड बिजनेस है, क्योंकी हर एक फंक्शन में इसका थोड़ा बहुत इस्तेमाल हो ही जाता है।
2. अगरबत्ती बनाने का बिजनेस
भारत में धार्मिक कार्यक्रमों में अगरबत्ती की मांग बहुत अधिक होती है। एक मैनुअल अगरबत्ती बनाने की मशीन मात्र 7,000 रुपये में उपलब्ध है। इसमें कम लागत में अच्छी कमाई की जा सकती है। और अगर आप अगरबत्ती मंदिरो के बाहर सेल करते हो तो, आप इसमें बहुत सारा मुनाफा कमा सकते हो। और हो सके तो आप सबसे ब्रांड बनाने करे। तो आपके पास कस्टमर्स की भीड़ लग सकती है।
3. ऑटोमेटिक कमर्शियल जूसर बिजनेस
कोई नहीं चाहेंगा की अपनी हेल्थ ठीक हो। दुनिया में हर कोई फिट रहना चाहता है। इसी अवेरनेस के कारण लोगों में जूस की मांग बढ़ रही है। यह बिजनेस हॉस्पिटल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और बाजार में अच्छा चलता है। जूसर मशीन मात्र 10,000 रुपये में खरीदी जा सकती है। और इसको आपन नया टर्न देकर फिटनेस या हेल्थ के रिलेटेड जितने प्रोडक्ट है। या फिर ज्यूस। इनको आप कोई भी जिम के बाहर भी बेच सकते हो। इसमें आपको ज्यादा खर्चा नहीं आएगा लेकिन आप दुगना मुनाफा कमा सकते हो। तो आज से ही शुरू करे ये बिजनेस क्यूकी इसकी डिमांड कभी ख़तम नहीं होनेवाली।
4. मिनी ऑयल मिल बिजनेस
इस बिजनेस के माध्यम से आप सोयाबीन, मूंगफली, तिल और सरसों का तेल निकालकर बेच सकते हैं। इस बिजनेस को 10,000 रुपये में शुरू किया जा सकता है और महीने का 30,000 रुपये तक कमाया जा सकता है। और यर कदम प्रॉफिटेबल बी है। खासकर शहरों में रहनेवाले लोग इस ऑर्गेनिक ऑयल्स का ज्यादा इस्तेमाल करते है। आप शहरो में इसे ज्याद मात्रा में बेच सकते हो। और इसमें ज्यादा कॉम्पिटिशन भी नहीं है।
5. पोर्टेबल वेल्डिंग बिजनेस
यदि आप वेल्डिंग का काम सीख लें तो मात्र 6,000 रुपये में पोर्टेबल वेल्डिंग मशीन खरीदकर घर से ही यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं। क्योंकी आजकल हर जगह कोई घर नया बना रहा है कोई साइट्स चल रही है वहांसे आपको बहुत कस्टमर्स मिल सकते हो। और इसे आप अच्छे ख़ासे पैसे कमा सकतेहो।
6. सिलाई मशीन बिजनेस
यदि आपको सिलाई का काम आता है तो मात्र 10,000 रुपये की सिलाई मशीन लेकर बैग, कपड़े, पर्दे आदि सिलकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। और इसकी डिमांड कायम है। और भी पैसा भी अच्छा ख़ासा मिलता है। और इस बिजनेस को आप घर से ही शुरू कर सकते हो।
7. पेन बनाने का बिजनेस
मात्र 10,000 रुपये में पेन मेकिंग मशीन लेकर आप स्टेशनरी और दुकानों में पेन सप्लाई कर सकते हैं। यह एक अच्छा और कम लागत में शुरू होने वाला बिजनेस है। अगर आप अच्छे क्वॉलिटी के पेन स्टेशनरीज तक सप्लाय करते हो, तो आपका नाम होकर आप बहुत प्रॉफिट कमा सके हो। इसके लिए गांव से लेकर शहरों तक आप अपने पेन के ब्रांड को बेच सकते हो।
8. पापड़ बनाने का बिजनेस
पापड़ बनाने की मशीन 10,000 रुपये में खरीदी जा सकती है। यह एक सदाबहार बिजनेस है जिसमें आप घर से ही अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। और इसके लिए आपको कोई कंपनी खोलने की जरुरत नहीं है। आप इसे घर से ही चला सकते हो। इस बिजनेस में प्रॉफिट भी अच्छा है।
9. मसाला ग्राइंडिंग बिजनेस
धनिया, हल्दी और मिर्च पिसाई करके बेच सकते हैं। यह बिजनेस छोटे कस्बों में भी अच्छा चलता है। इंटरनेट में या मार्किट में जाकर मशीन्स की किम्मत का पता लगाओ। और इसको घर से ही शुरू करो और अच्छा खासा पैसा कमाओ।
10. दाल मिल बिजनेस
अगर आप गांव के इलाके में रहते हैं तो दाल बनाने का बिजनेस बहुत प्रॉफिटेबल हो सकता है। लोकल के किराना स्टोअर्स या फिर बड़े बड़े बाजारों में आप इसको बचसकते हो। और अच्छा मुनाफा कमा सकते हो।
अगर आप भी गांव रहकर लाखो कमाना चाहते है तो, ये वीडियो आपके लिए है।
11. स्क्रीन प्रिंटिंग बिजनेस
शादी के कार्ड, विजिटिंग कार्ड, मिठाई के डिब्बे आदि पर स्क्रीन प्रिंटिंग करके यह बिजनेस किया जा सकता है। और ये डिमांड में भी है। आप अच्छे अच्छे डिजाइन्स देकर कस्टमर्स को इम्प्रेस करके ज्यादा रेट में कमा सकते हो। ये प्रॉफिटेबल भी है और इसमें ज्यादा कॉम्पिटिशन भी नहीं है।
12. पॉपकॉर्न मेकिंग बिजनेस
8000 रुपये में पॉपकॉर्न मशीन लेकर आप यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं। यह सिनेमा घर और बाजारों में अच्छा चलता है। बड़े बड़े मार्ट्स के बहार भी ज्यादा चलता है। या कोई मेले में या फंक्शन्स में इसकी डिमांड कायम है। इसमें आप अच्छा ख़ासा मुनाफा भी कमा सकते हो। तो आज से ही शुरू करो।
13. स्लीपर बनाने का बिजनेस
मात्र 10,000 रुपये की मशीन लेकर स्लीपर बनाकर बाजार में बेच सकते हैं। और अगर आप इसमें अच्छी अच्छी डिजाइन के चॉइस देते हो तो इसमें आपको पक्का प्रॉफिट है। छोटे मोठे बाजारों में इसकी डिमांड कायम है।
14. गोबर के गमले बनाने का बिजनेस
गोबर से गमले बनाकर बेचना एक इको-फ्रेंडली बिजनेस है जिसमें अच्छा मुनाफा है। रसोई गैस से लेकर देसी खाद और जैव उर्वरक बनाने में किया जा रहा है. इससे पेंट, पेपर, बैग, ईंट, गौकाष्ठ लकड़ी और दंत मंजन तक बनाए जा रहे हैं. इसलिए ये अच्छा बिजनेस है।
ये 6 AI बिजनेस आयडियाज 2025 में आपको करोड़पति बना सकती है। देखने के लिए यहां क्लिक करे।
15. नूडल और पास्ता मेकिंग बिजनेस
10,000 रुपये में नूडल मेकर मशीन खरीदकर यह बिजनेस शुरू किया जा सकता है। और इससे आप प्लेट में पैकेजेस बनाकर भी इसको आप बेच सकते हो। अच्छी क्वालिटी देते हो अगर आप कस्टमर्स क ये प्रॉफिटेबल बिजनेस है। इसमें आप बहुत कमा सकते हो।
16. कॉटन कैंडी बिजनेस
शादियों और मेलों में कॉटन कैंडी की डिमांड बहुत होती है। यह कम लागत में एक अच्छा बिजनेस है।
17. चाय स्टॉल बिजनेस
यदि आपके पास ज्यादा इन्वेस्टमेंट नहीं है तो चाय का ठेला लगाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं। और अगर आपके पास क्वालिटी है या अलग – अलग व्हारायटी के चाय है तो आपका ये बिजनेस डिमांड में आएगा ही आएगा। उदाहरण की तौर पर आप चाय सुट्टा बार वाले का चाय का बिजनेस देखा सकते हो। वो आज सौ करोड़ से भी ज्यादा साल का पैसा बनाता है।
‘

18. मोमबत्ती बनाने का बिजनेस
मोमबत्ती बनाने की मशीन मात्र 10,000 रुपये में आती है और इसमें अच्छा मुनाफा होता है।
मोमबत्ती बनाने का बिज़नेस शुरू करने के लिए, आपको मोम, धागे, रंग, और ईथर का तेल चाहिए. इसके अलावा, आपको मोमबत्ती बनाने की मशीन भी चाहिए. मोमबत्ती बनाने का बिज़नेस कम लागत में शुरू किया जा सकता है.
मोमबत्ती बनाने का बिज़नेस शुरू करने के लिए ज़रूरी चीज़ें:
-
- मोम
- धागा
- रंग
- ईथर का तेल
- सुगंध
- मोमबत्ती बनाने की मशीन
- सांचे
19. पेपर बैग बनाने का बिजनेस
प्लास्टिक बैन के बाद पेपर बैग की डिमांड बढ़ गई है। इसे मात्र 10,000 रुपये में शुरू किया जा सकता है।
पेपर बैग बनाने का बिज़नेस शुरू करना एक अच्छा मौका है. सरकार ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक के इस्तेमाल को बैन कर दिया है, जिससे पेपर बैग की मांग बढ़ी है. इस बिज़नेस में सालाना लाखों रुपये की कमाई की जा सकती है.
- यह एक छोटे पैमाने का बिज़नेस है.
- इसमें कम निवेश की ज़रूरत होती है.
- सरकार प्रदूषण को रोकने और प्लास्टिक के विकल्प वाले पेपर बैग के बिज़नेस में मदद करती है
20. जूट बैग बनाने का बिजनेस
पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ने के कारण जूट बैग की मांग बढ़ी है। इसे घर से ही कम लागत में शुरू किया जा सकता है।
इसमें आप क्या सीखेंगे ?
अगर आप गांव में रहते हैं और मात्र 10,000 रुपये में कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो ऊपर बताए गए 20 बिजनेस आइडिया आपके लिए बेहतरीन विकल्प हैं। आप अपनी इंटरेस्ट और मारकेट के डिमांड के अनुसार कोई भी बिजनेस शुरू कर सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं। हो सकते तो आज से ही शुरू करे। इसमें ज्यादातर बिजनेस नो कॉम्पिटिशन वाले ही है।
यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और हमारे वेबसाइट से जुड़े रहें। धन्यवाद!
महिलाओं के लिए 5 सबसे बेस्ट बिजनेस आयडिआज। देखने के लिए यहाँ क्लिक करे।